मुंबईः लोकसभा के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के विधानपरिषद की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। विधानपरिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है। इसे देखते हुए 12 जुलाई को इन सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, 12 जून का चुनाव होगा, जिसकी मतगणना उसी दिन होगी। इसके लिए आयोग 25 जून को अधिसुचना जारी की जाएगी। चुनाव के लिए उम्मीदवार 2 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते है। आवेदनों की जांच 3 जुलाई को की जाएगी। वहीं 5 जुलाई तक उम्मीदवार अपना फॉर्म वापस ले सकते है। 12 जुलाई को वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। वहीं उसी दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये विधायक होंगे सेवानिवृत्त
जिन विधायकों का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म हो रहा है, उनमें विजय गिरकर, निलय पाटिल, रमेश पाटिल, राम राव पाटिल (बीजेपी) महादेव जानकर, अनिल परब, मनीषा कायंदे, डॉ. वजाहत मिर्झा, डॉ. प्रज्ञा सातव, बाबाजानी दुरानी, जयंत पाटिल का नाम शामिल है।
विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हो गई है चुनाव की घोषणा, 12 जुलाई को होगा मतदान
Date:
Share post: