नई दिल्ली: दिल्ली में हुई भीषण बारिश के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10 लाख का मुआवजा देगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने सभी मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए आतिशी ने एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने जाव गंवाने वाले लोगों की पहचान कर के तुरंत सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बीती हुई 228 एमएम बारिश ने 11 जिंदगियां निगल ली। अब दिल्ली सरकार ने बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक लेटर जारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व को निर्देशित किया है।
आतिशी मार्लेना ने जारी किया लेटर
एसीएस रेवेन्यू के नाम एक लेटर जारी करते हुए आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वह क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों की पहचान करें और उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा प्रदान करें।
28 जून को जलमग्न हुई थी दिल्ली
पिछले करीब डेढ़ महीने से बूंद-बूद पानी के लिए तरह रही दिल्ली 28 जून को पहली ही बारिश में जलमग्न हो गई। बारिश ज्यादा ज़रूर थी लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की खामियां भी कम नहीं थी। लगभग समूची दिल्ली में जलभराव देखने को मिला। इस बारिश की वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कुल 11 लोगों की जान चली गई थी।
Previous Articleलोनावला के भुशी डैम में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
