PM Kisan Yojana के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी खाता खोल करोड़ों का लेन-देन

Date:

Share post:

छपरा: बिहार के छपरा के मांझी में पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां किसानों द्वारा दिए गए कागजात के आधार पर फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर एक करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया। जबकि बैंक खाताधारक को इसकी जानकारी तक नहीं थी। लेकिन जैसे ही इसका पता खाताधारक को चला इसकी जानकारी साइबर थाना को दी गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
झांसा देकर खोलवा लिया खाता
साइबर सेल के डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि दिनांक 11.05.24 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मांझी निवासी दिलीप कुमार द्वारा अपने पड़ोसी सचिन कुमार चौधरी को प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का झांसा देकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र छपरा में खाता खोलवाकर इनके अकाउंट से करोड़ों रुपया का लेनदेन किया गया जो एक प्रकार का आर्थिक धोखाधड़ी है।
सारण साइबर थाने में मामला दर्ज
इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-151/24 दिनांक 11.05.24 को 419/420 एवं 66(C)-66(D) IT एक्ट दर्ज किया गया। दिनांक- 21.06.24 को सारण साइबर थाना द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त दिलीप कुमार, पिता- सदन बौधरी, सा मांझी थाना बाजार, बाना मांझी, जिला- सारण सहित इस फ्रॉड काड़ में संलिप्त तीन अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्त स्वीकार किया है।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...