अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक जागरूक महिला ने अपनी सर्तकता से एक नवजात बच्चे की जान बचाकर मिसाल पेश की है। महिला ने नवजात को झाड़ियों में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर नवजात को आईसीयू में ले जाया। डॉक्टरों ने नवजात के समय पर पहुंचने के कारण उसकी जांच बचा ली, तो वहीं दूसरी इस घटना में अहमदाबाद ग्रामीण के डॉग स्क्वायड में शामिल चेजर नाम के बेल्जियन नस्ल के कुत्ते बच्चे की मां को खोज निकला। नवजात को नई जिंदगी मिलने पर राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस के साथ जागरूक महिला की तारीफ की है।
महिला ने दी पुलिस को सूचना
अहमदाबाद के बोपल इलाके में श्वेता नाम की एक महिला ने कुत्ते के झुंड को झाड़ियों क तरफ भौंकते हुए देखा। इसके बाद श्वेता ने वहां जाकर देखा तो एक नवजात का शव झाड़ियों के बीच में पड़ा हुआ था। श्वेता ने स्थिति को भांपते हुए वहां से नहीं हटने का फैसला किया और पुलिस को सूचना दी। अहमदाबाद ग्रामीण की टीम ने मौके पर पहुंचकर पास के एक हॉस्पिटल में नवजात को एडमिट कराया। इसके बाद नवजात की मां की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली। इसके लिए नवजात जिस चुन्नी में लिपटा हुआ था। चेजर को वहीं चुन्नी सुंघाई गई। इसके बाद डॉग ने कमाल दिखाते हुए अपने हैंडलर ईश्वरभाई की साथ नवजात की मां को खोज निकाला। मां ने अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया था। चेजर अपने हैंडलर के साथ मकान में फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा। जहां पर बच्चे की मां मौजूद थी।