नई दिल्ली: बीजेपी ने इलेक्शन ऑफिस से मांग की है कि बुर्के में आने वाले हर वोटर का वेरिफिकेशन हो। उनकी क्रॉस चेकिंग की जाए। इसके लिए दिल्ली के सभी पोलिंग स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में महिलाकर्मी लगाए जाएं। बीजेपी के अनुसार बुर्के और पर्दानशी वोटरों की आड़ में बोगस वोटिंग का खतरा बना रहता है। इसलिए इन वोटरों का वेरिफिकेशन और इनके पहचान पत्रों की पूरी जांच जरूरी है।
बीजेपी ने पत्र लिखकर की मांग
बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी के कनवीनर और MLA अजय महावर, MLA मोहन सिंह बिष्ट और MLA जीतेंद्र महाजन ने दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) को पत्र लिखकर यह मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि बुर्के की आड़ में सातों लोकसभा सीटों पर लोग अपनी पहचान छुपा सकते हैं और इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए इस तरह की व्यवस्था होना जरूरी है। खास तौर पर उन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यह व्यवस्था हो जहां बड़ी संख्या में बुर्के में महिलाएं वोटिंग करने आती हैं।
बोगस वोटिंग को रोकने की जरूरत
लेटर में आगे लिखा है कि पोलिंग डे पर काफी बड़ी संख्या में बुर्के में महिला वोटर और पर्दानशी आती हैं। इसलिए उनकी वेरिफिकेशन और सरकारी पहचान पत्र को चेक करना जरूरी है। प्रिसाइडिंग ऑफिसर की इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया हैंडबुक में भी इसे मेंशन किया गया है। बोगस वोटिंग रोकने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए इलेक्शन कमीशन को यह व्यवस्था करनी चाहिए।