सूरत के पूना थाना क्षेत्र इलाके में मौजूद अयोध्या टेक्सटाइल और कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट के पास पुलिस को कंबल में लिपटी एक लाश मिली थी. जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जांच के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मृतक की पहचान इमरान कुरैशी के तौर पर हुई. शुरुआती जांच में पता चला था कि सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया था.
इस मामले में पुलिस ने जतिन खाखरिया और जितेंद्र गौतम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों मृतक के दोस्त थे. इमरान कुरैशी के पास जतिन के करीब साढ़े तीन लाख रुपये थे.
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
जिसमें से कुछ रुपये इमरान ने लौटा दिए थे और बाकी 20 में लौटाने की बात कह रहा था. इस बात को लेकर जतिन और इमरान में झगड़ा हो गया था. इसके बाद जतिन ने अपने दोस्त जितेंद्र गौतम के साथ मिलकर इमान की हत्या कर दी और लाश को कंबल में लपेट कर फेंक दिया.
पैसों के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
सूरत: रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, दो दोस्तों ने कर दिया दोस्त का मर्डर
Date:
Share post: