भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा पोक्सो कोर्ट 2 में इस समय विशेष सुनवाई चल रही है। मामला नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसे कोयले की भट्टी में जिंदा जलाने का है। घटना उस समय हुई जब लड़की 2 अगस्त 2023 को राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में अपने खेत में बकरियां चरा रही थी। कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त जयपुर के विशेष लोक अभियोजक महावीर किसनावत ने बताया कि पोक्सो कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। मुकदमे के दौरान सरकार की ओर से 43 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। इनमें से 42 गवाहों ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों की पुष्टि की।
महिला गवाह पक्षद्रोही करार
वहीं, इस मामले में एक महिला गवाह ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों का खंडन करते हुए बयान दिया है, जिस पर विशेष लोक अभियोजक किसनावत ने उसे पक्षद्रोही करार दिया। यह कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि महिला गवाह मामले में मुख्य आरोपी व्यक्ति की सास है। अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 222 दस्तावेज साक्ष्य के तौर पर पेश किए गए। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में कोर्ट का फैसला शनिवार को आ सकता है। बता दें कि मामले की जांच कोटडी के पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने की थी। जांच की निगरानी एडीजी क्राइम दिनेश एमएम और अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज ने की थी।