नवसारी शहर के खत्रीवाड इलाके में सुबह-सुबह महाराष्ट्र से आया कूड़े से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे बिजली का तार किसी वाहन या पैदल यात्री पर गिर गया। हो सकता था बड़ा हादसा हालांकि, गनीमत यह रही कि सिर्फ पोल ही झुका था। जिसमें स्थानीय इलाके में बिजली कटौती करनी पड़ी. डीजीवीसीएल ने तुरंत बिजली लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया।