Shahnawaz Hussain: मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर खुल कर बोले शाहनवाज हुसैन

Date:

Share post:

Shahnawaz Hussain: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष में कोई नेता दूसरा जन्म भी कोई ले ले तो धर्म के आधार पर मुसलमान को आरक्षण नहीं दे सकता है. बैकवर्ड मुस्लिम है उनको आरक्षण मिला हुआ है जो मुसलमान में सवर्ण जाति के मुसलमान हैं उनको आरक्षण 10 परसेंट मिला हुआ है. धर्म के नाम पर आरक्षण कोई पार्टी नहीं दे सकती है. यह लोग केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं. यह लोग वोट के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं.
मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा के जो धर्म के नाम पर आरक्षण करने की बात करते हैं कांग्रेस के मेनिफेस्टो और कर्नाटक में उनका व्यवहार अति पिछड़े और पिछड़े के आरक्षण को खत्म करके ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात करते हैं. मुसलमान को आरक्षण देना चाहते हैं. ये लोग सरकार में आते हैं तो उसका दुरुपयोग करेंगे. यह पप्पू और गप्पू की सरकार कभी नहीं बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.
लालू यादव ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि धर्म के नाम पर मेरे रहते कभी आरक्षण नहीं मिलेगा. इसके बाद पूरे देश में इस पर काफी चर्चा हो रही है. विपक्ष इसको लेकर बड़ा-बड़ा दावा कर रहा है. इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी हो रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस पर बयान दिया था. उन्होंने पहले मुस्लिम के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी. इसके कुछ ही देर बाद वो अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण का प्रावधान संविधान में नहीं है.

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...