भटके हुए लोग हैं… कुछ भी बोलते हैं, राम मंदिर पर बुलडोजर के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने बताया क्या करेगी उनकी सरकार

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में पांचवें चरण का प्रचार खत्म होने से पहले महाविकास आघाड़ी (MVA) के नेताओं ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उद्धव ठाकरे से पूछा गया है कि बीजेपी कह रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवाएगी? इसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे लोग कुल भी बोल रहे हैं। कुछ भी कहते जा रहे हैं। ऐसा कभी नहीं होगा, बल्कि इंडिया अलायंस की सरकार सत्ता में आने के बाद राम मंदिर का निर्माण पूरा करवाएगी। उन्होंने आधे-अधूरे में मंदिर की शुरुआत कर दी।

राज ठाकरे पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवाजी पार्क की रैली में जाे लोग कल मौजूद थे। उनको पहले अपनी दिशा तय करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे तय करें कि कौन सी दिशा में जाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कभी इधर, कभी उधर, भटके हुए लोग हैं। उद्धव ठाकरे से पहले पार्टी के नेता संजय राउत ने भी राज ठाकरे पर निशाना साधा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी पवार साहब की आलोचना की थी और भटकती आत्मा बताया था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये असंवेदनशील लोग हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी उन्हें भी नकली संतान कहा था। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि शिवाजी पार्क रैली में कल तमाम जो लोग उनके साथ बैठे थे क्या उनको यह सब मंजूर है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार जून के अच्छे दिन आएंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमें नकली शिवसेना कहते हैं, कल वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को नकली संघ कह सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नौकरियों जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हमारी रैली में पाकिस्तान के झंडे का विमर्श पेश करने की कोशिश कर रही है।

खरगे ने लगाया भड़काने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने चुनावी भाषणों के जरिए लोगों को भड़काने और समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया। खरगे ने मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने लोगों को इस तरह भड़काने का काम नहीं किया जैसा वह कर रहे हैं। वह बार-बार लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन लोकतंत्र के सिद्धांतों का पालन नहीं करते। मोदी ने बयान दिया था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर अयोध्या स्थित राम मंदिर पर बुलडोजर चला देगी और धारा 370 को भी बहाल कर देगी। इस संबंध में सवाल किए जाने पर खरगे ने कहा कि हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। मोदी को उन चीजों को लेकर झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी या जिन चीजों को लागू करना असंभव है। खरगे ने कहा किउन्होंने कहा कि हमने खाद्य सुरक्षा कानून पेश किया, लेकिन मुफ्त राशन आपूर्ति का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी ले रहे हैं।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...