महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर (Aurangabad Fire) में आग ने बड़ी तबाही मचाई है। यहां आग लगने की वजह से एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में एक दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं।
छत्रपति संभाजीनगर शहर के छावनी इलाके में बुधवार तड़के एक टेलर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में दम घुटने से शेख परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय पूरा परिवार सोया हुआ था.
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के करीब 4 बजे दर्जी की दुकान में आग लग गई. इस आग में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चों की मौत हो गई। रमजान के पाक महीने में आग में पूरे परिवार के खत्म हो जाने से इलाके में शोक का माहौल है.
बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सोते समय अचानक आग लग गई और पूरा परिवार धुएं की चपेट में आ गया। पुलिस ने शवों को घाटी अस्पताल भेजा है.
जिस इमारत में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी. इस इमारत की निचली मंजिल पर एक दर्जी की दुकान थी। इस दुकान में संभवतः शार्ट सर्किट से आग भड़की. आग लगने के बाद गाढ़ा धुंआ निकलने लगा, जिस वजह से पहली मंजिल पर रहने वाले शेख परिवार की दम घुटने से मौत हो गई.
मृतकों की पहचान असीम वसीम शेख (3 वर्ष), परी वसीम शेख (2 वर्ष), वसीम शेख अब्दुल अजीज (30 वर्ष), तनवीर वसीम शेख (23 वर्ष), हमीद बेगम अब्दुल अजीज (50 वर्ष), शेख सोहेल अब्दुल अजीज (35 वर्ष), रेशमा शेख सोहेल शेख (22 वर्ष) के तौर पर हुई है।
महाराष्ट्र में आग ने बरपाया कहर! रमजान के महीने में शेख परिवार खत्म
Date:
Share post: