Delhi Liquor Scam:संजय सिंह का सनसनीखेज आरोप- PM मोदी के इशारे पर तिहाड़ में केजरीवाल को जान से मारने की साजिश

Date:

Share post:

नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार, ‘आप’ सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि, तिहाड़ (c) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इंसुलिन (Insulin) नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं डाइट चार्ट को लेकर भी झूठ बोला जा रहा है। उनका यह भी कहना था कि, जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जान से मारने की साजिश हो रही है। यह सब PM मोदी के इशारे पर केजरीवाल के जीवन के साथ जबरदस्त खिलवाड़ हो रहा है।
गौरतलब है कि, अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते गुरुवार 18 अप्रैल को यह आरोप लगाया था कि वे जेल में जानबूझकर जमकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जेल से जमानत भी मिल जाए।
दरअसल केजरीवाल ने अपने शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने डॉक्टर से परामर्श की याचिका लगाई थी। इसी सुनवाई के दौरान ED के वकील जोहेब हुसैन ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने ये दलीलें रखी थीं।
वहीँ केजरीवाल को लेकर ED के इन आरोपों के बाद बीते गुरुवार को ही दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा था कि, केजरीवाल रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते है। उन्हें सीवियर डायबिटीज है। लेकिन ED अब केजरीवाल का घर का खाना भी बंद करना चाहती है। ED केजरीवाल की सेहत बिगाड़ना चाहती है और उनके आरोप सरासर झूठे हैं।
इधर आतिशी के आरोपों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी। के। सक्सेना ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) को 24 घंटे के भीतर आम आदमी पार्टी (आप) के उस दावे पर रिपोर्ट देने को कहा है, जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही। जानकारी दें कि, दिल्ली CM केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। वहीं आबकारी नीति भी निरस्त हो चुकी है।

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....