Lok Sabha Election 2024: आज मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू

Date:

Share post:

इंफाल: 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024) की शुरुआत हो गई है तो वहीं पर कहीं जगह पर सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई इस बीच ही आज इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र (Manipur Lok sabha) के 11 मतदान केंद्रों पर फिर मतदान से शुरु हुए है। इसे लेकर मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने शनिवार को घोषणा की थी। मतदान को लेकर सुबह से मतदाताओं की लाइने लगना शुरु हो गया। बता दें, 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा था।
इन केंद्रों पर दोबारा मतदान
आज 22 अप्रैल को जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक तथा उरीपोक में तीन एवं इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र शामिल है। बताया जा रहा है 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही थी उसी दौरान ही मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के आरोप सामने आए थे। जहां पर इसके अलावा कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी और ‘इनर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा ‘आउटर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी।
मणिपुर में पहले चरण में इतना हुआ मतदान
इसके अलावा मणिपुर में कई जगह पर मतदान की स्थिति सामान्य रही जिसमें 19 अप्रैल को पहले चरण में हुए मतदान में 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी।

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....