Manvelpada Suicide:पत्नी और पुलिस की प्रताड़ना के बाद शख्स ने की आत्महत्या

Date:

Share post:

वसई: मुंबई से सटे विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा (Manvelpada) में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जान देने से पहले उसने एक वीडियो तैयार किया था, जिसमें उसने पत्नी की प्रताड़ना और पुलिस की धमकी के कारण आत्महत्या करने की बात कही है। मृतक के नाराज परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विरार पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और पुलिस पर लगाए गए आरोप के लिए विभागीय जांच आश्वासन दिया है।
क्या है पूरी घटना
विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा में अभय पालशेतकर (28) अपनी पत्नी आरोही पालशेतकर (25) के साथ रहता था, 11 महीने पहले उनकी शादी हुई थी। उनका पारिवारिक विवाद था। शनिवार को पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अभय को पुलिस स्टेशन बुलाया और उसे 149 के तहत नोटिस जारी किया था। उसके बाद घर लौटने पर अभय ने हॉल की छत से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने कहा कि मेरी पत्नी ने झूठी शिकायत दी तो सुनील पवार नाम के पुलिसकर्मी ने मुझे टायर में डालकर जान से मारने की धमकी दी। यह वीडियो उसने अपने सभी रिश्तेदारों को भेज दिया था। इसके चलते शनिवार की रात अभय के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया था।
पुलिस पर मृतक को पीटने और धमकाने का आरोप
मृतक अभय पालशेतकर की मां उज्जवला पालशेतकर ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे को पुलिस ने पीटा, धमकाया। हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया गया। टायर में भरकर मारने की धमकी दी गई थी, और कहा देखूंगा कि जमानत कैसे मिलती है। इसलिए मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी के साथ पुलिस भी उसकी आत्महत्या की जिम्मेदार है।
विभागीय जांच आश्वासन
जयंत बजबले, पुलिस उपायुक्त (सर्कल 3) ने बताया, मृतक अभय की पत्नी के खिलाफ विरार पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मृतक की पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। आरोप है कि पुलिस ने धमकी दी है। विभागीय जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...