साइबर अपराधियों ने हाइटेक तरीके से महिला को बनाया शिकार, ठग लिए 1.48 करोड़ रुपए

Date:

Share post:

प्रयागराज जिले के जार्जटाउन में रहने वाली महिला विनीता को साइबर अपराधियों ने डिजिटल हाउस अरेस्ट करके उससे उससे एक करोड़ 48 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद महिला ने साइबर थाने में फेडएक्स कोरियर कंपनी के एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महिला के ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपयों को होल्ड करवा दिया। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए जुटी हुई है।
एक पूर्व अधिकारी की पत्नी विनीता घर में अकेले रहती हैं।उनकी बेटी और कई रिश्तेदार विदेशों में रहते हैं। बताया कि उनके पति के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके खाते में पैसा आया था। विनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फेडएक्स इंटरनेशनल कोरियर का कर्मचारी बनकर अब्बी कुमार ने फोन किया था। बताया कि उनके नाम से लैपटॉप, क्रेडिटकार्ड और गांजा ताईवान भेजा गया है। फिर शिकायत दर्ज कराने के लिए उनके फोन को मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफ़र किया और कहा कि उनके खाते में इतनी बड़ी रकम कैसे आई इसकी भी जांच की जाएगी। फिर वीडियो काल करके कहा गया कि वो डिजिटल हाउस अरेस्ट हो चुकी हैं। घर से बाहर नहीं जा सकतीं। उनसे लगातार वीडियो काल पर बने रहने के लिए कहा गया और कई बार में कुल एक करोड़ 48 लाख रुपए ट्रांसफ़र करवा लिया। मामले की शिकायत मिलने डीसीपी दीपक भूकर ने तत्काल पुलिस टीम लगाई और महिला के 40 लाख रुपए होल्ड करवा लिए गए। इसके अलावा पुलिस अपराधियों को ट्रेस करने में भी जुटी हुई है।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...