सीएम योगी ने बुलाई आपात बैठक, यूपी में धारा 144 लागू

Date:

Share post:

Mafia Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर के साथ ही, लखनऊ के कई क्षेत्रों में पुलिस ने त्वरित कदम उठाया है। एसटीएफ ने अलर्ट जारी किया और कई टोलियों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। जो गली-गली में गश्त कर रहे हैं और लोगों को सुरक्षित घर के अंदर रखने के लिए सूचित कर रहे हैं।
5 केडी मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक, जिसमें DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश मौजूद है मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को घटनाक्रम पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अप्रिय घटना न होने पाए। लखनऊ सहित कई जिलों में धारा 144 को प्रभावित तौर से लागू करने के आदेश दिए है।
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस संदर्भ में डीजी जेल एसएन साबत ने बताया कि मुख्तार अंसारी रोजा रखता था। रोजा रखने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई। प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल ले जाया गया।
यूपी के कई जिलों लखनऊ , गोरखपुर, बाँदा, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ायी गयी। मुख्तार के गाजीपुर आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ इकठा हो गयी है, जिसको देखते हुए प्रसाशन ने भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। समानता लखनऊ में सभी जगहों पर शांति है। रोड पर पुलिस तैनात है। आम जन मानस अपने – अपने घरो के अंदर है और टीवी के माध्यम से मुख्तार अंसारी की जानकारी ले रहे है।

Related articles

अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा भावुक पोस्ट, बेचैन प्रशंसकों ने पूछा- सब ठीक है ना सर?

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस जगह पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात...

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...