बिहार से सहारनपुर जा रहे 99 बच्चे अयोध्या में बरामद, पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Date:

Share post:

बिहार से सहारनपुर जा रही नाबालिग बच्चों से भरी बस को अयोध्या प्रशासन ने मानव तस्करी की आशंका को लेकर रोका। जिसमें 99 बच्चे मिले। सभी बच्चों की उम्र 8 वर्ष से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अभी पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं। ईद की छुट्टी के बाद सभी बच्चे सहारनपुर के एक मदरसा में पढ़ने जा रहे थे। प्रशासन को ऐसी खबर मिली थी कि बच्चों को मजदूरी करने के लिए उनकी तस्करी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बस में सवार पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर रही है।
राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी से बच्चों ने बताया कि बिहार के अररिया जिले के गांव करहरा के रहने वाले शबे नूर उर्फ मामू दिल्ली, मुंबई, सहारनपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद सहित अलग-अलग मदरसों में भेजता है। इसके बदले उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। बच्चों से भरी बस को अयोध्या प्रशासन ने रोका, तथा बाल संरक्षण आयोग की पहल पर बच्चों को मुक्त कराया गया है। सभी बच्चों को लखनऊ के एक शरणालय में रखा गया है। बच्चों के माता-पिता पहुंच रहे हैं। उनसे हलफनामा लेने के बाद उन्हें बच्चों को सौंप दिया जाएगा।अयोध्या सीओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नियमों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुरक्षित रूप से लखनऊ के सरकारी आश्रय गृह में ले जाया गया। उनके माता-पिता को अपने बच्चों की पहचान करने के लिए आश्रय गृह पहुंचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को मानव तस्करी की किसी भी संभावना के लिए जांच करने के लिए किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक कुछ बच्चों का सत्यापन कर लिया गया है। वहीं कुछ बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...