बिहार से सहारनपुर जा रहे 99 बच्चे अयोध्या में बरामद, पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Date:

Share post:

बिहार से सहारनपुर जा रही नाबालिग बच्चों से भरी बस को अयोध्या प्रशासन ने मानव तस्करी की आशंका को लेकर रोका। जिसमें 99 बच्चे मिले। सभी बच्चों की उम्र 8 वर्ष से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अभी पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं। ईद की छुट्टी के बाद सभी बच्चे सहारनपुर के एक मदरसा में पढ़ने जा रहे थे। प्रशासन को ऐसी खबर मिली थी कि बच्चों को मजदूरी करने के लिए उनकी तस्करी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बस में सवार पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर रही है।
राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी से बच्चों ने बताया कि बिहार के अररिया जिले के गांव करहरा के रहने वाले शबे नूर उर्फ मामू दिल्ली, मुंबई, सहारनपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद सहित अलग-अलग मदरसों में भेजता है। इसके बदले उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। बच्चों से भरी बस को अयोध्या प्रशासन ने रोका, तथा बाल संरक्षण आयोग की पहल पर बच्चों को मुक्त कराया गया है। सभी बच्चों को लखनऊ के एक शरणालय में रखा गया है। बच्चों के माता-पिता पहुंच रहे हैं। उनसे हलफनामा लेने के बाद उन्हें बच्चों को सौंप दिया जाएगा।अयोध्या सीओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नियमों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुरक्षित रूप से लखनऊ के सरकारी आश्रय गृह में ले जाया गया। उनके माता-पिता को अपने बच्चों की पहचान करने के लिए आश्रय गृह पहुंचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को मानव तस्करी की किसी भी संभावना के लिए जांच करने के लिए किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक कुछ बच्चों का सत्यापन कर लिया गया है। वहीं कुछ बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है।

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...