जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। RLG प्रोडक्शन के इस नए वीडियो में बी आशीष इसी बात को पुरजोर ढंग से कहते दिख रहे हैं।