गुजरात नवसरी की मुलाकात लेने पहुंचे श्री राम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ सिंघल कार्यकर्ता ओ को संबोधित करके उनका हौसला बढ़ाया

Date:

Share post:

नवसरी. तारीख़ २/०३/२०२४ शनिवार के दिन नवसरी रेलवे स्टेशन के पास हनुमान जी मंदिर के पतागण में श्री राम सेना कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि विशेष हमारे माननीय पूजनीय श्री कैलाशनाथ सिंघल जी , माननीय मुख्य महासचिव जितेंद्र गोड़ जी, माननीय राष्ट्रीय सचिव एवम् राष्ट्रीय सदयता अभियान प्रभारी श्री यज्ञेश मैसूरिया, अध्यक्ष जी के अंगरक्षक श्री सुधीर दुबे जी, गुजरात के कोषाध्यक्ष श्री विजय उपाध्याय गुजरात महासचिव रुपेश मह्यवंशी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम की शारुवात में इन महानुभावों के आगमन पर फटाके फोड़वाकर उनका भव्य स्वागत किया गया और बाबूजी यानी हम सब के पूजनीय श्री कैलाश नाथ सिंघल जी जितेंद्र गौड जी यज्ञेश मैसूरिया जी को रुपेश महावंशी जी को सोल फ़ुल माला , खेस पहना कर सन्मानित किया मिठाई खिलायी गई और सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई बाटी गई ।


नवसारी ज़िला के पदाधिकारी ओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ता ओको संबोधित करते हुवे कहा की एक षड्यंत्र के चलते हेम हिंदू ओ को अलग अलग जातिधर्म के नाम पर विभाजित कर दिया गया हे जबकि हेम जागरूक होके लोगो को एक जुट करना हे और हम हिंदू हे गर्वे से कहना हे और हिंदू राष्ट्र बनाना हे हम टीका यात्रा निकले हिंदू ओको मोली धारण कराये यही हमारी असली पहचान हे बताया था फिर जितेंद्र गौड़ जीने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचार और संगठन को हेम आगे ले जाना हे हेम इनके नेतृत्वमे हिंदू ओ की सेवा करने का अवसर मिला हे ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हे इसके बाद यज्ञेश मैसूरिया जी ने सभी कार्यकर्ता ओ से कह की हेमें भारी संख्या में राम सेना में लोगो को जोड़ना हे हेम गर्व महसूस करते ही की आज राम मंदिर निर्माण में और बाबरी मंदिर विध्वंश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ सिंघल जी ने कारसेवक की मुख्य भूमिका निभाई और जेल की यातना भी सही और आज परिणाम स्वरूप आज राम मंदिर का निर्माण वहाँ पर हों चुका हे और ये एक ऐतिहासिक जीत है कह कर बाबूजी का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम की पूर्णाहुति में विजय उपाध्याय जी ने कहा कि यहाँ पर कार्यक्रम का अंत नहीं हो रहा हे ये तो बस अभी शुरुवात है। गुजरात में और पूरे भारत में श्री यज्ञेश मैसूरिया जी के साथ मिलकर रामसेना के सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना ही और बाबूजी की पेरना से आगे बढ़ना ही हम सबका लक्ष्य हे कह कर सभी महानुभावों और कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। यह सभी कार्य को सफल बनाने में नवसरी श्री राम सेना के संत शक्तिपरिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण महाराज, उपाध्यक्ष आर आर मिक्षाजी, गुप्ता जी , नवसरी ज़िला अध्यक्ष श्रीहीरेन राणा महामंत्री श्री गंगेश मैसूरिया दक्षिण गुजरात के अध्यक्ष श्री किरण कनानी जी जलालपुर अध्यक्ष श्री उमकान्त सिंपी, महिला मातृ शक्ति अध्यक्ष श्रीमती दक्षाबेन राठौड़ वलसाड से पधारे विजय पटेल जी का खेस पहनाकर विशेष रूपसे आभार व्यक्त किया ।

Related articles

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...

वृक्ष संरक्षण की दिशा में हट्टी ग्रामपंचायत की प्रेरणादायी पहल – अनेक विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले (नासिक / महाराष्ट्र हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा...