Pune : पुणे में लगातार हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है। अब पुणे शहर के करीब पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) में ‘स्पा’ सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लड़कियों को बचाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को निगडी इलाके में फीनिक्स स्पा में जिस्म फ़रोशी का काला कारोबार चलाये जाने की खबर मिली थी। पुलिस (Pune Police) ने चार युवतियों को बचाया और स्पा की महिला मैनेजर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अनैतिक व्यापार निवारण विभाग को सूचना मिली कि निगडी के इंस्पिरिया मॉल में फीनिक्स नाम के स्पा में वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उस स्पा में एक नकली ग्राहक भेजा। वेश्यावृत्ति की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने ‘स्पा’ पर छापेमारी की। इस मामले में पुलिस चार युवतियों को बचाने में कामयाब रही। महिला मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में फरार आरोपी दिनेश गुप्ता की तलाश कर रही है।
आरोप है कि युवतियों को पैसे का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेला जाता था। इसलिए चारों लड़कियों को पुलिस पुनर्वास केंद्र भेज सकती है। मामले की आगे की जांच चल रही है।
पुणे के मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में मिलीं 4 लड़कियां, मैनेजर गिरफ्तार
Date:
Share post: