नवसारी के फुल ब्रिज पर लगे पौधे देखरेख के अभाव में मृत हालत में

Date:

Share post:

नवसारी: नवसारी को स्वच्छ बनाने के लिए सिस्टम की ओर से जिलेभर में सफाई अभियान शुरू किया गया। जिसके आधार पर क्रिकेट मैच, डिरो, हैप्पी स्ट्रीट जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। साथ ही जहां लोग अधिक कूड़ा फेंक रहे हैं वहां पौधे लगाने और कूड़ा न फेंकने की अपील की गई। हालांकि, समय बीतने के साथ ऐसा लगता है मानो नवसारी को स्वच्छ बनाने का अभियान रुक गया है। नवसारी में स्वच्छ नवसारी, सिस्टम ने अपनी जिम्मेदारी के तहत जिले को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया कि जहां कूड़ा अधिक है वहां पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जाए। जिसके तहत पूर्णा नदी पुल पर भी लोहे के बैरल में पौधे लगाए गए। ताकि लोग पुल पर कूड़ा न फेंके। लेकिन, व्यवस्था की अनदेखी के कारण देखरेख नहीं होने पर हर पौधा नष्ट हो गया है. इसी तरह के पौधे शहर के अन्य स्थानों जैसे पारसी अस्पताल में भी लगाए गए हैं। इसमें काली मिर्च परिवार के कुछ पौधे भी हैं। अधिकारी वरिष्ठों को खुश करने के लिए फोटो खींचकर अस्थायी काम तो कर लेते हैं, लेकिन ठोस काम नहीं होने पर स्थिति बिगड़ जाती है।

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...