
RLG प्रोडक्शन का जबरदस्त होली वीडियो सॉन्ग ‘रंग से ना मुझको सराबोर कर’ यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इस गाने को भव्य ढंग से शूट किया गया है।
निर्माता एवं निर्देशक राजेश एल गावडे है। कार्यकारी निर्माता धनराज गावड़े हैं। कार्यकारी निर्माता स्टैंड अप कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता बी.आशीष और विजयकुमार उपाध्याय हैं। जेकेटी न्यूज मुंबई इस गाने का मीडिया पार्टनर बने हैं।
‘रंग से ना मुझको सराबोर कर’ होली गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये एक कमाल का गाना है जिसे किशन कुमार यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गाया है. किशन कुमार यादव के इस गाने को खुद किशन कुमार यादव ने ही लिखा है। साथ ही इस का संगीत भी किशन कुमार यादव ने ही तैयार किया है। गाने में देसी झलक साफ नजर आ रही है इसलिए भोजपुरी दर्शक इससे खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं. गाने का वीडियो रंगों के माहौल में डूबा हुआ है और उस पर से RLG प्रोडक्शन का देसी अवतार दर्शकों का मन मोह रहा है. होली के इस सीजन में उनका यह होली गीत बहुत ज्यादा देखा जा रहा है.