मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता बी आशीष का मलाड में कॉमेडी शो रहा हाउसफुल

Date:

Share post:

जीवन में हास्य-बोध होना ही चाहिए, यह न हो तो जिंदगी नीरस और बोझिल बन जाती है। यह स्वस्थ हास-परिहास के प्रति भारतीय लोकमानस की सहज स्वीकृति ही है कि उसने होली जैसे त्योहारों की संकल्पना की। यह ऐसी संकल्पना है जो जनमानस को सब प्रकार की कुंठाओं, वर्जनाओं, आडंबरों, औपचारिकताओं से मुक्त होने का अवसर प्रदान करती है। होली की सुधि आते ही व्यंग्य-विनोद, हर्ष-उल्लास, हंसी-ठिठोली, राग-रंग, आमोद-प्रमोद की सुंदर, सरस एवं सुमधुर छवि साकार हो उठती है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले हास्य कवि-सम्मेलन सहज एवं निर्मल हास के जीवंत उदाहरण रहे हैं। इसी तरह मुंबई के मलाड में होली मिलन समारोह के अवसर पर कॉमेडी शो का आयोजन किया गया। इस महफिल में मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता बी आशीष हास्य, जोगीरा, तीखे व्यंग्य की बौछार से देर रात तक श्रोताओं को सराबोर करते रहे। बी आशीष ने अपनी प्रतिभा से लोगों को खूब हंसाया और देश की वर्तमान समय की सियासत पर भी हास्यात्मक व्यंग किए। कॉमेडियन के जज्बे की दाद देते हुए उनके फैंस उन्हें स्टेज पर देखकर उन्हें खूब प्रोत्साहित कर रहे थे. बी आशीष खुद भी इस उत्साहवर्धन को देखकर इतने खुश थे कि वो स्टेज से नीचे उतरकर फैंस के बीच पहुंचे और खूब मस्ती की.

लाइव शो में बी आशीष ने लगाया कॉमेडी का तड़का
मुंबई के मलाड में उस वक्त तालियों की गड़गड़ा से गूंज उठा, जब वहां दर्शकों के लंबे समय के बाद कॉमेडियन बी आशीष सबको हंसाने स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान बी आशीष ने अपने मजेदार चुटकलों से उन्होंने भीड़ को खूब हंसाया।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...