सूरत हवाईअड्डे पर रनवे के पास खड़े ट्रक से टकराया विमान, बाल-बाल बचे 160 यात्री

Date:

Share post:

सूरत: सूरत हवाईअड्डे पर बीती रात शारजाह से आए एक यात्री विमान का विंग रनवे के छोर पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस घटना में विमान के विंग को नुकसान हुआ लेकिन इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस विमान में 160 यात्री सवार थे। इससे पहले भी सूरत एयरपोर्ट पर विमान से भैंस टकराने की घटना हो चुकी है। इसके बाद ही एयरपोर्ट की चहारदीवारी को चाक-चौबंद किया गया था। गुरुवार देर रात शारजाह से 160 यात्रियों को लेकर आया विमान रनवे पर था, उसी दौरान वहां ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक से विमान का विंग टकराया, जिसके कारण विंग को नुकसान होने की जानकारी है।
एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शारजाह से आया यह यात्री विमान लैंड होने बाद रनवे से एप्रेन की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसका एक विंग रनवे के साइड में खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने विमान को वहीं ग्राउंड कर दिया। बताया गया कि ट्रक रनवे के समीप से मिट्टी ले जा रहा था। बाद में चालक ट्रक को रनवे के समीप ही खड़ा कर कहीं चला गया था। रिपेयरिंग के बाद विमान के देरी से उड़ान भरने की जानकारी मिली है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...