लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद की गाड़ी पर पथराव की खबर से मचा हड़कंप

Date:

Share post:

कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी की कार पर पथराव की खबर ने सनसनी फैला दी। सांसद एक चुनावी कार्यक्रम से लौट रहे थे। सुरक्षाकर्मियों को रास्ते में लगा कि उनकी कार पर पथराव कर दिया है। यह सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी पहुंचे लेकिन बाद में सांसद ने बताया कि कोई पथराव नहीं हुआ है। सड़क किनारे कुछ लड़के खड़े थे जो शराब के नशें में थे। सांसद के अनुसार ये लड़के संतरे खा रहे थे। संतरे खाते हुए इन्होंने छिलके गाड़ी पर फेंक दिए। सुरक्षाकर्मियों को लगा कि पथराव किया गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
घटना बुधवार रात की है। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी गंगोह में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सांसद का काफिला जैसे ही गंगोह-नानौता चौक पर पहुंचा तो सांसद की गाड़ी पर कुछ लड़कों ने संतरे के छिलके फेंक दिए। सुरक्षाकर्मियों को लगा कि उनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थरबाजी कर दी लेकिन ये संतरे के छिलके थे। जब समर्थक पास आए तो उन्होंने देखा कि सांसद की गाड़ी पर संतरे के छिलके पड़े हुए थे। इसी बीच किसी ने सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तेजी से सोशल मीडिया पर ये खबर फैलने लगी कि सांसद की गाड़ी पर पथराव हुआ है। इसके बाद सांसद ने अपना एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने साफ करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पर कोई पथराव नहीं हुआ है। किसी ने झूठी सूचना सोशल मीडिया पर फैला दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...