कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी की कार पर पथराव की खबर ने सनसनी फैला दी। सांसद एक चुनावी कार्यक्रम से लौट रहे थे। सुरक्षाकर्मियों को रास्ते में लगा कि उनकी कार पर पथराव कर दिया है। यह सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी पहुंचे लेकिन बाद में सांसद ने बताया कि कोई पथराव नहीं हुआ है। सड़क किनारे कुछ लड़के खड़े थे जो शराब के नशें में थे। सांसद के अनुसार ये लड़के संतरे खा रहे थे। संतरे खाते हुए इन्होंने छिलके गाड़ी पर फेंक दिए। सुरक्षाकर्मियों को लगा कि पथराव किया गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
घटना बुधवार रात की है। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी गंगोह में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सांसद का काफिला जैसे ही गंगोह-नानौता चौक पर पहुंचा तो सांसद की गाड़ी पर कुछ लड़कों ने संतरे के छिलके फेंक दिए। सुरक्षाकर्मियों को लगा कि उनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थरबाजी कर दी लेकिन ये संतरे के छिलके थे। जब समर्थक पास आए तो उन्होंने देखा कि सांसद की गाड़ी पर संतरे के छिलके पड़े हुए थे। इसी बीच किसी ने सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तेजी से सोशल मीडिया पर ये खबर फैलने लगी कि सांसद की गाड़ी पर पथराव हुआ है। इसके बाद सांसद ने अपना एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने साफ करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पर कोई पथराव नहीं हुआ है। किसी ने झूठी सूचना सोशल मीडिया पर फैला दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।