हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे मानसिक तनाव कम होता है। इसलिए लोग जोक्स पढ़ना या सुनना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आपका कोई दोस्त उदास बैठा हो, तो उनका मूड अच्छा करने के लिए जोक्स सुनना काफी मददगार हो सकता है। इसलिए RLG प्रोडक्शन आपके लिए मजेदार जोक लाए हैं। देखें हमारे आज का हंसा-हंसा कर गिरा देने वाला मजेदार जोक।
रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान एक आदमी अपना सामान बांधते हुए
पत्नी से बोला, ‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा।’
.घर छोड़कर वह आदमी रेलवे स्टेशन गया।
.वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,–
‘इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जाएगी।’
.वह आदमी एयरपोर्ट गया। वह प्लेन में चढ़ने लगा कि आवाज आई,—
‘इसमें मत चढ़ यह क्रैश हो जाएगा।’
वह आदमी ने बस में जाने का सोचा। बस में चढ़ने से पहले फिर आवाज
आई,–
‘इसमें मत चढ़, यह खाई में गिर जाएगी।
.वह आदमी गुस्से से बोला, ‘कौन है यार?’
आवाज आई, ‘मैं भगवान हूं!
वह आदमी रोते हुए बोला,– ‘प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा था, तब आपका गला बैठ गया था क्या?’