अहमदाबाद शहर के सरदार पटेल रिंग रोड के पास सनाथल से बाकरोल रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह ट्रक आग की लपटों में समा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अहमदाबाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दमकल के अनुसार यह ट्रक मध्यप्रदेश पासिंग का है। मध्यप्रदेश के सागर से यह कच्छ जिले के मुन्द्रा पोर्ट पर जा रहा था। इसमें चावल थे। ट्रक मालिक का नाम नीरज चोरसिया और ड्राइवर का नाम चंद्रभान सिंह होने की बात सामने आई है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं है, लेकिन आग के चलते ट्रक में भरे चावल का सामान और ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है।