अहमदाबाद के Gujarat University परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों पर हमले का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल Tajikistan, Srilanka के एक-एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने हितेश मेवाड़ा तथा भरत दामोदर पटेल को पकड़ कर गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस को सौंप दिया है। दोनों शहर के वस्त्राल के रहने वाले हैं। इस मामले के अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।
शहर पुुलिस आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10:50 बजे की है जब गुजरात यूनिवर्सिटी होस्टल परिसर में कुछ विदेशी छात्र नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोग अंदर आए और इन विदेशी छात्रों से पूछा कि वे मस्जिद में नमाज पढ़ने के बजाए यहां क्यों नमाज पढ़ रहे हैं।इसके बाद मामला बिदका और बहस शुरू हुई। बहस के बाद मारपीट व पथराव शुरू हो गया। विदेशी छात्रों पर हमला किया गया और उनके कमरे में तोड़फोड़ भी की गई। नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों में दक्षिण अफ्रीका के दो तथा अफगानिस्तान, उज़्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक छात्र शामिल थे।
पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि शनिवार देर रात घटी इस घटना को लेकर पुुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले को राज्य सरकार और पुलिस ने गंभीरता से लिया है। आरोपियों में से एक की पहचान कर ली गई है।