‘बड़े कांग्रेस नेता ने मां से रोते हुए बात की, फिर BJP में गए’, राहुल गांधी का दावा

Date:

Share post:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर बड़ी सभा की। इसमें इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता शामिल हुए। इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अशोक चव्हाण ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए कांग्रेस छोड़कर चले गए। उन्होंने दावा किया कि यह बात खुद उस सीनियर नेता ने मां सोनिया गांधी को रोते हुए बताई थी।
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मंच से बिना नाम लिए अशोक चव्हाण की आलोचना की थी। हालांकि चव्हाण ने इस दावे को खारीज कर दिया है।
इस पर बीजेपी के राज्यसभा मनोनीत सांसद अशोक चव्हाण ने जवाब दिया है। वरिष्ठ नेता चव्हाण ने कहा, अगर राहुल गांधी ने मेरे बारे में वह बयान दिया है तो यह हास्यास्पद और अतार्किक है। मैं कभी सोनिया गांधी से नहीं मिला, मैंने उनसे कुछ व्यक्त नहीं किया।
मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान पर रविवार शाम में इंडिया गठबंधन की विशाल सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, महाराष्ट्र के पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ने से पहले सोनिया गांधी के सामने रो पड़े थे। और मज़बूरी में बीजेपी जॉइन करने की बात कही थी।
राहुल ने चव्हाण का नाम लिए बिना कहा, “मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इस राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी.. रोते हुए उन्होंने मेरी मां से कहा, ‘सोनिया जी, मुझे कहने में शर्म आ रही है, मुझमें इनसे (शक्ति से) लड़ने की ताकत नहीं है। मैं जेल नहीं जाना चाहता हूँ।“ बता दें कि चव्हाण के खिलाफ तीन मामले लंबित हैं, जिनमें से दो आदर्श सहकारी हाउसिंग सोसाइटी स्कैम से जुड़े हैं।
रविवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के मौके पर मुंबई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’। और हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, “हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है… एक राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई, आयकर में बसी है।”

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...