Farmers Protest: किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान, बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात

Date:

Share post:

किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों ने राष्ट्रीय राजधानी कूच करने का आह्वान किया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस से सभी सर्वाजनिक स्थानों पर धारा 144 लगा दी है और भारी फोर्स की तैनाती की है। हर शख्स की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि भारी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो प्रमुख संगठनों ने दिल्ली चलो की किया आह्वान
किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले दो प्रमुख संगठन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने देश भर के किसानों से बुधवार को राजधानी दिल्ली कूच करने का आह्वान किया है। किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी समेत अपनी कई मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है। इसके अलावा किसानों 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी रेल रोको का भी आह्वान किया।
11 मार्च को सामूहिक गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, एसकेएम नेताओं ने 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली में एक विशाल पंचायत का आह्वान किया है। किसान नेता रतन मान के नेतृत्व में बीकेयू ने किसानों की सामूहिक गिरफ्तारी के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर 11 मार्च को किसान करनाल में प्रदर्शन करेंगे। 14 मार्च को किसान मजदूर महापंचायत के दौरान सरकारी उत्पीड़न का विरोध करने के लिए वे दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट होंगे।

Related articles

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...

वृक्ष संरक्षण की दिशा में हट्टी ग्रामपंचायत की प्रेरणादायी पहल – अनेक विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले (नासिक / महाराष्ट्र हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा...