बदायूं डबल मर्डर पर शिवपाल यादव बोले, “आरोपी का एनकाउंटर हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा ?”

Date:

Share post:

Badaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को दो मासूमों की हत्या कर दी गई। इसके 3 घंटे के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को ढेर कर दिया। वहीं, अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। बुधवार यानी 20 मार्च को शिवपाल यादव ने इस मामले पर दुख जताते हुए पुलिस- प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की है। इस बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल फेल हो चूका है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बुधवार को संभल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान बदायूं में हुए डबल मर्डर को शिवपाल यादव ने दुखद और निंदनीय बताया और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि भले ही भाजपा सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करती है मगर इस सरकार में कानून व्यवस्था एकदम फेल हो चुका है। इनके नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
एनकाउंटर के लिए शिवपाल यादव ने पुलिस को दी बधाई
शिवपाल यादव ने हत्यारोपी साजिद के एनकाउंटर में मारे जाने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई दी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इस घटना का पर्दाफाश होना बहुत जरुरी है। ये पता लगाना बहुत जरूरी है कि आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं? एक आरोपी अभी फरार है और एक का एनकाउंटर हुआ है। इसका खुलासा जरूर होना चाहिए।”
क्या है मामला?
बदायूं में स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते मंगलवार यानी 19 मार्च की रात दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या में पास ही के सलून संचालक साजिद- जावेद को आरोपी करार दिया गया। दोनों ने घर में घुसकर अपने ही पडोसी के दो बच्चों को धारदार हथियार से मार डाला। इसके बाद घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 3 घंटे के अंदर ही एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मारा गिराया। जबकि, दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...