Mumbai Wall Collapsed: मुंबई के गोरेगांव में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत

Date:

Share post:

Maharashtra News: मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गोरेगांव इलाके में प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन के पीछे फिल्म सिटी गेट नंबर 2 के पास 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज चल रही है.
आपको बता दें कि मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी के गेट नंबर दो के पास 60 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार गिर गई. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. इस भयानक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. अचानक से गिरे 20 फीट ऊंची दीवार से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में तीन लोग दीवार के मलबे में फंस गए. इस दौरान स्थानीय लोग शोर मचाने लगे. जहां लोग पहुंचकर बच बचाव कार्य अभियान शुरू किए और घायल को अस्पताल भेजा गया. जबकि दो लोग मलबे में फंसे रहने की वजह से अपनी जान गंवा दिए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं बता दें कि हाल ही में मुंबई के कुर्ला में एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ था और इस भयानक हादसे में एक 18 वर्ष की लड़की की मौत हो गई थी. तो वहीं मुंबई के मलाड में एक पेड़ गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. तो फिर एक बार और मुंबई में भयानक हादसा देखने को मिला है. यह हादसा फिल्म सिटी के गेट नंबर दो के पास हुआ है.
हादसे पर लोगों ने दुख जताया है. तो वहीं लोगों का कहना है कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए. बता दें कि घटनास्थल पर राहत कार्य संचालित शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो है. घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...