
कांदिवली: मुंबई के कांदिवली पश्चिम में स्थित मनपा के भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल में ठेका कर्मचारियों की संख्या 43 बताई गई है। जिन्हे करीब 10 लाख रुपए बतौर वेतन अस्पताल की तरफ से दिया जाता है, लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि कर्मचारियों के प्रति दिन ड्यूटी के कामकाज की हाजरी और समय सारणी पुस्तिका अस्पताल प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है। यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता लक्ष्मण कुराडे ने किया है।
आरटीआई कार्यकर्ता लक्ष्मण ने बताया कि अस्पताल प्रशासन प्रति महीने ठेकेदार को 10 लाख 03 हजार 714 रुपये 43 कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए देती है। ऐसे में कार्यकर्ता ने 43 कर्मचारियों के बायोमेट्रिक हाजरी, समय सारणी पुस्तिका व प्रशासनिक खर्च 5% यानी 45,623.36 रूपये प्रति माह के घर भत्ते का ब्यौरा मांगा था, जो कि अस्पताल प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में आरटीआई कार्यकर्ता ने शताब्दी अस्पताल में घोटाला होने की आशंका जताई है। कुराडे ने इसकी जांच को लेकर मनपा के तमाम अधिकारियों समेत मनपा कमिश्नर इकबाल चहल को भी पत्र लिखकर मांग की है।