जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे

Date:

Share post:

मुंबई। पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है। मिली जानकारी के मुताबिक पूनम कल यानी रविवार सुबह 10 बजे लाइव आकर यह जानकारी देना चाहती थीं पर अपने निधन की खबर पर लोगों को परेशान और कन्फ्यूज होते देख उन्होंने आज ही वीडियो शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस इस वक्त लोनावला में हैं।

बोलीं- मैं जिंदा हूं, मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई
इस वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए। मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।’

गर्व है कि मुझे अपनी डेथ न्यूज से जो अचीव करना था वो किया
‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर। हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर है.. पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’

‘मेरे एक्ट काे जज करने से पहले इस बारे में सोचें’
इसके साथ ही पूनम ने शनिवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए एक वेबसाइट क्रिएट की है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस साइट से जुड़ने की भी अपील की है।
पूनम ने लिखा, ‘मैं समझती हूं कि हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी मौत की खबर पर विश्वास करना मुश्किल था। पिछले 24 घंटों में जिन्होंने मेरी इस खबर पर दुख व्यक्त किया, उनकी सराहना करती हूं। मेरे इस एक्ट पर जजमेंट देने से पहले आप लोगों से आग्रह करती हूं इस भयानक बीमारी के बारे में सोचें, जिससे महिलाओं की जिंदगी खतरे में जा रही है। लोगों के बीच इस बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, इस कारण मजबूरी में मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा।’
पूनम ने यह भी कहा कि बजट में जब इस गंभीर बीमारी की चर्चा हुई तो इस पर कम लोगों ने ध्यान दिया था। मगर जब उन्होंने इस सब्जेक्ट पर खुद की मौत का नाटक किया, तो सैकड़ों लोग इस मुद्दे पर विचार करने लगे।

Related articles

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक में 15 परियोजनाओं की समीक्षा की ,परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को प्राथमिकता दें• मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पी.वी.आनंदपद्मनाभनमुंबई,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज वॉर रूम बैठक में पिछली बैठकों में समीक्षा किए गए 18 परियोजनाओं और...

IGL Row: SC ने कहा- रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ जांच पूरी, बढ़ाई गई गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा

Ranveer Allahbadia: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने...

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या का मामला 20 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) नीचे इस मामले का विस्तृत विवरण दिया गया है:घटना का...

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 800 अंक उबरा, निफ्टी 24100 के पार

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96...