नवसारी. नवसारी-विजलपोर नगरपालिका वार्ड नंबर 2 में शिवानी रेजीडेंसी को लगातार जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी नगर पालिका इस संबंध में कार्रवाई कर चुकी है। मतगणना के दिन बीतने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी है. शिवानी रेजीडेंसी के कुछ निवासियों के अनुसार, यह समस्या तब उत्पन्न नहीं हुई जब बगल के पंपिंग स्टेशन को सुबह पांच बजे चालू किया गया और नियमित रूप से पानी छोड़ा गया। पिछले काफी समय से पंपिंग स्टेशन पर कर्मचारियों के देर से आने और काम में देरी होने से यह समस्या पैदा हो रही है। इसलिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि नगर पालिका का प्रशासनिक तंत्र इस मामले में जांच कराए और जरूरी कदम उठाए. साथ ही बढ़ती जल निकासी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना भी जरूरी हो गया है.