गांधीनगर. गुजरात विधानसभा का बजट सत्र का गुरुवार से आगाज होगा। को वित्त मंत्री कनू देसाई 2 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। बताया जाता है कि यह पिछले वर्षों की तुलना में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। लोकसभा चुनावों से पहले आयोजित यह बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा। बजट में महिलाओं, युवा और नौकरी पेशा लोगों के लिए अहम घोषणा हो सकती है। राज्य सरकार की ओर से कुछ अहम प्रोजेक्ट की भी घोषणा की संभावना है।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सह प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस सत्र में सरकार अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनंदन प्रस्ताव पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पहले दिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत का अभिभाषण होगा। वहीं अगले दिन बजट पेश होगा जो अगले 25 वर्षों के रोड मैप वाला बजट होगा जिसमें सरकार का दृष्टिकोण दिखेगा।कामकाज सलाहकार समिति की बैठक
उधर सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार को विधानसभा में कामकाज सलाहकार समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें सत्ता पक्ष सह सरकार की ओर से विधेयकों व प्रस्तावों पर चर्चा तथा और राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर बात कही गई। वहीं विपक्ष ने जनता के मुद्दों को ज्यादा वक्त देने की बात कही। विपक्ष की ओर से यह मांग की गई कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के सदस्यों को ज्यादा वक्त दें, ताकि जनता के मुद्दों को सही तरीके से उठाया जा सके।पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार में पूर्व मंत्री प्रभातसिंह चौहाण, पूर्व विधायक नाथा पटेल व सुनील ओझा सहित अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सत्र के दौरान गुजरात गणोत प्रशासन एवं खेती की जमीन कानून (संशोधित) विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा जिन विधेयकों पर राज्यपाल की मुहर लग चुकी हैं उन विधेयकों को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा।
वडोदरा में बोट हादसा, कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
उधर, बजट सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वडोदरा में बोट हादसा, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। बुधवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, जिसमें बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। वहीं भाजपा विधायक दल की भी बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित विधायक उपस्थित रहे।