कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 15 से बढ़कर 22 हो गई है। करीब 10 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 2 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कासगंज में हुए सड़क हादसे में मरने वालों में से 13 महिलाएं, आठ बच्चे और एक पुरुष शामिल है। सीएम योगी ने कासगंज में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को घटना स्थल पर भेजा। तालाब का पानी खाली कराया जा रहा है। कासगंज CMO राजीव अग्रवाल ने बताया कि कासगंज हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है, 5 लोग यहां भर्ती हैं और 2 को छुट्टी दे दी गई है। करीब 10 लोग घायल हैं।
बता दें कि कासगंज सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपये और गंभीर रूपये से घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिए। सीएम योगी ने सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने भी निर्देश दिए हैं।