अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को पेश किए गए अंतरिम बजट में शब्दों की सजावट की गई है। इसमें किसी तरह की राहत नहीं दी गई है।
बजट को नि्राशाजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की दो सबसे बड़ी समस्या-महंगाई और बेरोजगारी- को लेकर भी बजट में किसी तरह के ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। गुजरात में मंदी के दौर से गुजर रहे हीरा उद्योग की मांग थी कि आयात शुल्क को कम किया जाना चाहिए, बावजूद इसके शुल्क में किसी तरह की कटौती नहीं की गई। किसी भी सरकार के अंतरिम बजट से लोगों को राहत की अपेक्षा होती है। आयकर स्लैब में राहत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह बजट देश के आम लोगों के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों के लिए निराशाजनक है।