हैवानियत की हद पार! 5 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालाच दे अपहरण कर किया रेप

Date:

Share post:

सूरत से पांच साल की बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के वेडरोड पंडोल से मंगलवार देर रात लापता हुई 5 साल की बच्ची रहस्यमय तरीके से अखंडानंद कॉलेज के पास मिली।
सड़क पर रोती हुई मिली बच्ची
सूरत के वेडरोड पंडोल इलाके से मंगलवार रात करीब 8.30 बजे 5 साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस व परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो लाल टोपी पहने एक युवक बच्ची का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया।
इसी बीच देर रात करीब 11 बजे वह वेडरोड पर स्थित कॉलेज के पास त्रिलोक सोसायटी की ओर जाने वाली सुनसान सड़क पर रोती हुई मिली। पास ही से गुजर रहे युवक की नजर बच्ची पर पड़ी उसकी हालत और कपड़े देखकर युवक को कुछ अजीब होने का शक हुआ। इसलिए उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और इसकी सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी
क्राइम ब्रांच समेत पुलिस का काफिला तुरंत मौके पर पहुंचा और तुरंत बच्ची को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान होने पर पुलिस उसके साथ दुराचार की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई। अस्पताल में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।
पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं।
चॉकलेट का लालच दे किया अपहरण
कुछ ही समय में सूरत क्राइम ब्रांच टीम घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अंकित ओमप्रकाश गौतम से हुई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पिछले 10 साल से सूरत में रह रहा और एक कढ़ाई फैक्ट्री में काम करता है।
उसने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची का अपहरण किया था। बाद में चौकबाजार पुलिस स्टेशन सीमा के भीतर एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को रोता हुआ छोड़कर भाग गया।
पोक्सो अक्ट के तहत आरोपी पर केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...