अहमदाबाद. रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) संबंधित बीमारियों से ग्रस्त गरीब व दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को निशुल्क उपचार देने के लिए कार्यरत स्पाइन फाउंडेशन ने पहली बार फंड एकत्र करने के उद्देश्य से अहमदाबाद में कला प्रदर्शनी लगाई है। इससे 50 लाख रुपए का फंड इकट्ठा होने की उम्मीद है। शहर के नवरंगपुरा में स्थित कनोरिया सेंटर में दो दिवसीय प्रदर्शनी में सौ से अधिक पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है।
फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. शेखर भोजराज ने बताया कि फाउंडेशन में मुंबई, पुणे, कोल्हापुर समेत विविध शहरों के 50 चिकित्सक जुड़े है। देश में यह छठवीं और अहमदाबाद में पहली प्रदर्शनी है। पूर्व में एक्जीबिशन के माध्यम से डेढ़ करोड़ रुपए का फंड एकत्र किया गया था। प्रदर्शनी में पांच हजार रुपए का दान करने वाले व्यक्ति को आर्ट बुक की एक कॉपी भेंट की जाएगी, जबकि 25 हजार रुपए दान करने वाले को प्रदर्शनी के आर्टवर्क में से किसी एक आर्ट को पसंद किया जा सकेगा। इस दान का उपयोग मरीजों के कल्याण के लिए किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अब तक देश के विविध शहरों में रीढ़ की हड्डी संबंधी 1800 मरीजों की फाउंडेशन की मदद से निशुल्क सर्जरी और 60 हजार से अधिक मरीजों को ओपीडी के माध्यम से उपचार दिया गया। फाउंडेशन के रूरल स्पाइन केयर सेंटरों (आरएससीसी) की संख्या 13 है।