लखनऊ: मुंबई के सांताक्रूज स्थित एयर इंडिया कॉलोनी में इन दिनों अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन चल रहा है। इसके खिलाफ यहां रहने वाले लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तोड़फोड़ के लिए आई टीम के साथ उनकी जमकर बहस हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया कॉलोनी में रहने वाले ये लोग बीजेपी की बुलडोजर पॉलिसी के पक्के समर्थक थे। हाल ही में मुंबई के मीरा रोड पर हुए बुलडोजर ऐक्शन पर इन्होंने खुशी जताई थी। अब इसी बीजेपी सरकार में उनके घर तोड़े जा रहे हैं। इस बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने एयर इंडिया कॉलोनी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।’ अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर शेयर और कमेंट की बाढ़ आ गई है। दरअसल यूपी की योगी सरकार में अब तक सैकड़ों बुलडोजर ऐक्शन हो चुके हैं। तमाम अपराधियों के घर यूपी पुलिस ने गिराए हैं। सपा समेत सभी विपक्षी दल बीजेपी सरकार के इस कदम का विरोध करती रही हैं। ऐसे में जब मुंबई के एयर इंडिया कॉलोनी में अवैध घर गिराए जा रहे हैं तो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।
13 फरवरी तक सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
गौरतलब है कि टाटा संस ने वर्ष 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। मार्च 2022 में मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयरलाइंस को एक नोटिस भेजा था। इसमें उनसे उन जमीनों को खाली करने के लिए कहा गया था जो एयर ऑपरेशन के लिए अनिवार्य नहीं हैं। इसमें 4 स्टाफ कॉलोनी भी शामल हैं जिनमें लगभग 1600 परिवार रहा करते हैं। बुलडोजर एक्शन का इन परिवारों ने विरोध किया है। इन लोगों ने जब टीम को सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश दिखाया जिसमें 13 फरवरी को सुनवाई तक बुलडोजर एक्शन लेने से मना किया गया तब जाकर अतिक्रमण हटाने का का रोका गया।
