गोवा की जगह पत्नी को अयोध्या घुमाना पति को पड़ गया भारी।

Date:

Share post:

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक (Divorce) के लिए आवेदन दिया है, जिसकी वजह हैरान करने वाली है. दरअसल, पति ने पत्नी को गोवा (Goa) ले जाने का वादा किया था, लेकिन अयोध्या (Ayodhya) ले गया. पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दिया है.
गोवा की जगह बनाया अयोध्या का प्लान
मामला भोपाल के पिपलानी इलाके का है. रिलेशनशिप कांउन्सलर शैल अवस्थी के मुताबिक दोनों की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी. पति आईटी इंजीनियर है और सैलरी भी काफी अच्छी है. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच हनीमून पर जाने की बात हो रही थी. फाइनली गोवा जाने का प्लान बन गया था. पत्नी का आरोप है कि जब घूमने जाना था तो उसके एक दिन पहले ही पति ने बताया कि वो लोग अयोध्या और बनारस जा रहे हैं, क्योंकि उनकी मां को मंदिर दर्शन करने हैं.
पति घरवालों को ज्यादा समय देता है
पत्नी ट्रिप पर तो चली गई, लेकिन वहां से वापस आने के बाद दोनों में इस बात को लेकर खूब झगड़ा हुआ और पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दे दिया. रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक पत्नी ने इसे धोखा बताते हुए भरोसा तोड़ना बताया है और आरोप लगाया है कि पति उससे ज्यादा घरवालों को समय देता है, जिससे उसे शादी की शुरुआत से ही नज़रअंदाज़ होना महसूस हो रहा है. फ़िलहाल पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है, जिससे रिश्ते को बचाया जा सके.

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...