
नवसारी। नवसारी में जलाराम बापा मंदिर कालियवाडी से श्री राम सेना गुजरात प्रदेश प्रभारी श्री यज्ञेश मैसूरिया जी ने रैली की शरुआत की और जय श्री राम नारे के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी अभिनंदन देते हुए कहा कि भारत ताज महल के नाम से नहीं अब अयोध्या श्री राम मंदिर के नाम से जाना जाएगा। ये एक गौरव की बात है। ५०० साल बाद सनातनधर्म की विजय हुई। राम राज्य की आज स्थापना हो चुकी है। लोगों को बधाई देने के लिए अभिनंदन रैली की शरुआत की।






शांतिनाथ अपार्टमेंट के पास रैली में सभा को संबोधित किया। उसके बाद वहां से निकल कर जलालपोर तालुक़ा में डाइमंड वेपारी के द्वारा किए गए भजन कार्यक्रम में जाकर उनको भी मोटिवेट किया। फिर वहां से निकल कर नवसारी स्टेशन उत्तर् भारतीय संगठन हनुमान मंदिर पहुंचे। वहाँ श्री कृष्णा महाराज ओर डॉक्टर. आर.आर.मिश्रा को ख़ेश पहना कर सनमानित किया। उनके संगठन द्वारा श्री राम सेना के सभी कार्य में साथ रहकर कार्य करने महंत जी ने तत्परता दिखाई थी।
बाद मे कार्यक्रम की पूर्ति में श्री राम सेना प्रदेश कार्यालय के व्हाइट हाउस अपार्टमेंट तक रैली के संथा पहुंचे और परशि जी , टीना बहन, जगदीश भाई, मुकेश महराज ओर किशोरी बहन को ख़ेश पहना कर उनके द्वारा किए गये कार्यों की प्रसंशा करके सम्मानित किया और यज्ञ करके महा प्रसादी सबके साथ ली। समग्र कार्यक्रम में गुजरात के सचिव विजय उपाध्याय जी ने आभार विधि करते श्री राम सेना के रामसेवक को अभिनंदन रैली के आयोजन करने के लिए बधाई देते आभार व्य्क्त किया। नवसरी ज़िल्ला अध्यक्ष श्री हीरेन भई राणा महामंत्री गंगेश मैसूरिया, मंत्री किरण जोगी महिला मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती दक्षा बेन राठोर की विशेष उपस्थिति में यह समग्र कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
