
प्रेस फोटोग्राफ़र :- भास्कर. एस. महाले
अयोध्या के राम मंदिर कें उद्घाटन की महापर्व पर लोगों ने आज गावों-गावों में भगवा ध्वज लगाकर प्रभु श्री रामजी कें नाम के नारेबाजी की आवाज लगाई ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम ” पुरे मोहल्ले में राम नाम की आवाज लोगों में गूँज रहीं थीं। इस अराधना की गूँज से पूरा माहौल राममय हों गया था। इस अवसर पर गुजारात कें आहवा डांग सापुतारा में बोटिंग कें फ़ोटोग्राफर एवं बापा सिताराम रेस्टोरेंट एवं नवागाम, मालेगाम, कें ग्रामनिवासी राम भक्तों ने राम नवमी कें प्रति राम मंदिर के उद्घाटन की पवन अवसर पर लोगों क़ो अन्नदान की रूप में २२ जनवरी २०२४ सोमवार दोपहर १:३० बजे हिलस्टेशन सापुतारा के प्रवासी एवं ग्रामनिवासियों क़ो आमंत्रित कर मुफ्त भोजन भंडारा का आयोजन किया था।
