बनासकांठा: 40 हजार की रिश्वत लेते छत्राला ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सहित चार गिरफ्तार

Date:

Share post:

Banaskantha: गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के छत्राला ग्राम पंचायत की महिला सरपंच गीताबेन सोलंकी सहित चार लोगों को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। गुरुवार को पकड़े गए आरोपियों में महिला सरपंच का पति देहळाजी सोलंकी, पुत्र विक्रम सिंह व भतीजा जयपाल सिंह भी शामिल हैं।
एसीबी के तहत उन्हें महिला सरपंच के विरुद्ध शिकायत मिली है। इसके तहत शिकायतकर्ता ने छत्राला ग्राम पंचायत में सीमेंट का रोड (आरसीसी रोड) तैयार किया है। पांच लाख रुपए के इस काम के बिल का चेक लेने के लिए वे सरपंच से मिले थे। उस समय उनके पति व पुत्र भी थे। आरोप है कि इन तीनों ने चेक देने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। यह राशि देने पर चेक देने की बात कही थी।
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। पालनपुर बनासकांठा एसीबी थाने की टीम ने गुरुवार को महिला सरपंच के घर में जाल बिछाया। जहां शिकायतकर्ता से सरपंच की उपस्थिति में उसके पति ने शिकायतकर्ता से बातचीत की और रिश्वत की राशि उसके पुत्र ने स्वीकार कर ली और फिर सरपंच के भतीजे को दे दी, जिसने उसे कमर के हिस्से में छिपा लिया। रिश्वत की राशि स्वीकारते हुए वहां पर मौजूद एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया।

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...