Corona Virus Update: कोरोना वायरस के केस भारत में फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना के कुल 412 नए केस मिले. 24 घंटे में 293 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. ये तीनों मौत कर्नाटक में हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 4170 हैं.
केरल में मंगलवार को कोई नया मरीज नहीं
वहीं, केरल में मंगलवार को नया केस नहीं मिला. यहां 32 मरीज ठीक हुए हैं. अब यहां पर एक्टिव मरीज की संख्या 3096 रह गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 168 हैं. तमिलनाडु में यह संख्या 139 है. कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में ही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज किए हैं.