पणजी, 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर गोवा के अरम्बोल में स्थित एक झील में जम्मू कश्मीर का एक युवक बुधवार को डूब गया जबकि उसका भाई लापता है और उसे तलाश करने की कोशिशें जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह हुई है। ये दोनों भाई गोवा में छुट्टी मनाने आए थे।
अग्नि एवं आपात सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ अमनदीप भाऊ और उसका भाई ( दोनों की उम्र 20-25 साल के बीच) अरम्बोल में मीठे पानी की प्रसिद्ध झील में तैरने के लिए गए थे, लेकिन यह घटना हो गई। अमनदीप का शव बाद में मिल गया जबकि उसके भाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “ पीड़ित जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और वे छुट्टी मनाने के लिए गोवा आए थे।”