सोशल मीडिया के जरिए हाइब्रिड गांजा व चरस की बिक्री का पर्दाफाश

Date:

Share post:

अहमदाबाद. विदेश से पार्सलों के जरिए स्टेशनरी और खिलौनों में छिपाकर हाइब्रिड गांजा और कोकीन मंगाए जाने की मॉडस ऑपरेंडी का अहमदाबाद शहर की साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से खुलासा करने के बाद ऐसे ही एक रैकेट का अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27.45 ग्राम चरस, 383 ग्राम हाइब्रिड गांजा, तीन मोबाइल, लैपटॉप, एक कार, एक बाइक जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से मध्यप्रदेश और हाल सरखेज उजाला चौराहे पर गोदाम में रहने वाला ललित उर्फ क्रिष्णा बैस, सनाथल के पास एप्पलवुड विला में रहने वाला अर्चित अग्रवाल और अहमदाबाद शहर के सुभाषचौक के पास ऋषिकेश अपार्टमेंट निवासी जयराज पटेल शामिल हैं। तीन दिन पहले ललित को उलारिया चौराहे के पास से पकड़ा था। उसके पास से 10.05 ग्राम हाइब्रिड गांजा और 27.45 ग्राम चरस बरामद की थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसे चरस और गांजा अर्चित अग्रवाल ने दी है। जिसके आधार पर अर्चित को पकड़ा। अर्चित ने गांजा जयराज को देने की बात कबूली, जिससे घाटलोडिया पुलिस को साथ रखकर जयराज को पकड़ लिया। जयराज के पास से 373 ग्राम गांजा जप्त किया। जयराज के माता-पिता अमरीका में रहते हैं। वह भी कई साल वहां रहा। कोविड के दौरान अहमदाबाद आ गया। अभी चांगोदर में क्रिष्णा इलेक्ट्रोविजन नाम की कंपनी के जरिए एलईडी लाइट बनाता और विदेश में बेचता है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...