Pune News | कॉलेज के दोस्त ने अपने साथ पढ़ने वाली युवती से बलात्कार किया. साथ ही संबंध बनाने का निकाला गया फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना पिछले डेढ़ वर्ष से बार बार आंबेगाव बु. के एक कैंपस में हुई है. युवती से बलात्कार करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में हिंजवडी की रहने वाली एक 24 वर्षीय लड़की ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में बुधवार 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने वैभव बन्सी शरमाले (उम्र-24, नि. बोटा, ता. संगमनेर जि. अहमदनगर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2)(एन), 506 के तहत केस दर्ज किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित युवती एक ही कॉलेज
में पढ़ते है और दोनों एक दूसरे के दोस्त है.
आरोपी ने प्रोजेक्ट बनाने की बात कहकर युवती को फ्लैट में बुलाया.
उससे शादी करने की इच्छा जताकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
शारीरिक संबंध बनाने का आरोपी ने फोटो निकाला. यह फोटो वायरल करने की धमकी देकर
आरोपी ने बार बार युवती से बलात्कार किया. साथ ही घरवालों को जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.