पुणे: स्विमिंग पूल में लीक हुई क्लोरीन गैस, तैरने आए 20 लोग हो गए बेहोश; अस्पताल में भर्ती

Date:

Share post:

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ी घटना घटी है. पिंपरी-चिंचवड शहर में स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से करीब 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. यह स्विमिंग पूल नगर निगम का था, कासारवाड़ी में स्थित था. अचानक से क्लोरीन गैस लीक होने से स्विमिंग पूल में तैरने आए 20 से 22 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. साथ ही आसपास क्लोरीन गैस फैलने से लोगों को खांसी और गले में खराश जैसी परेशानी हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड के कासारवाडी इलाके में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्विमिंग पूल में 20 से 22 लोग स्विमिंग कर रहे थे. इस दौरान वहां स्विमिंग पूल की रख-रखाव करने वाले और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे. अचानक से क्लोरीन गैस फैलने लगी, जिससे तैर रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. कुछ की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए.

पीड़ितों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को दी गई. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया. खबर है कि एक 10 वर्षीय पीड़ित बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. स्विमिंग पूल के करीब से आने-जाने वालों को रोक दिया गया है. इस मामले कि जांच की जा रही है.

कहां से लीक हुई गैस? महानगरपालिका करेगा जांच
घटना की जानकारी मिलते ही महानगरपालिका आयुक्त शेखर सिंह वाईसीएम अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर जानकारी ली. फिलहाल पीड़ितों की हालत में सुधार हो रहा है. दरअसल, स्विमिंग पूल में एक फिल्टर प्लांट और एक बैलेंसिंग टैंक होता है. फिल्टर प्लांट और क्लोरीन प्लांट पास में ही होता है. क्लोरीन का उपयोग स्विमिंग पूल के पानी को कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है. हालांकि पिंपरी-चिंचवड के स्विमिंग पूल में कहां गड़बड़ी हुई, इसका खुलासा जांच के बाद होगा.

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...